Saturday, December 2, 2023
HomePradeshBiharछात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

ध्रुव कुमार सिंह, पूर्वी चंपारण, बिहार,  

‘सुरक्षित शनिवार’ कार्यक्रम के तहत नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, शीतलपुर में आयोजित ‘सुरक्षित शनिवार’ कार्यक्रम में  ‘नाव दुर्घटना’ एवं ‘पानी में डूबने से बचाव’ को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। ‘सुरक्षित शनिवार’ के फोकल टीचर डॉ.सतीश कुमार ‘साथी’ ने विद्यालय चेतना सत्र के दौरान ऐसी स्थिति में बचाव के उपाय, तरीके एवं जरूरी सलाह आदि पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। तत्पश्चात छात्रों के साथ डॉ.सतीश ने डेमो अभिनय से  छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। बच्चों को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव की जानकारी देते हुए डॉ.सतीश नें कहा कि किसी भी स्थिति में ओवर लोडेड नाव पर न बैठे, जब बारिश हो रही हो तो नाव की यात्रा न करें, छोटे बच्चों को अकेले नाव की यात्रा न करने दे, जर्जर, टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें यह जानलेवा हो सकता है। नाव चलने के पहले देख लें कि लदान क्षमता दर्शाने वाला सफेद पट्टी का निशान डूबा तो नहीं है अगर डूबा हो तो तुरंत उतर जाए। इसके अलावे पानी में डूबने से होने वाले खतरे के बचाव को लेकर बोलते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति पानी में डूब जाये तो तत्काल उसे पूरी सावधानी के साथ पानी से बाहर निकालें साथ ही सबसे पहले देख ले कि डूबे हुए व्यक्ति के मुंह व नाक में कुछ फंसा हो तो निकाल दें। नाक और मुंह पर उंगलियों के स्पर्श से जांच कर ले कि डूबे हुए व्यक्ति की सांस चल रही है कि नहीं। नब्ज और सांस का पता नहीं चलने पर डूबे व्यक्ति के मुंह से मुंह दो बार भरपूर सांस दें और 30 बार छाती के बीच में दबाब दें तथा इस विधि को 3-4 बार दुहरायें। ऐसा करने पर धड़कन वापस आ सकती हैं और सांस चलना शुरू हो सकता है। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाए।इस चर्चा के बाद छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। जिसमें छात्रा अनामिका की प्रस्तुति सबसे बेहतर रही। संगोष्ठी के बाद सभी बच्चों को प्रोजेक्ट बनाकर लाने का गृह कार्य दिया गया। इस अवसर पर  शिक्षक मो.मासूम रेजा राही, अरविंद कुमार, शिक्षिका प्रिया कुमारी, अनुपमा पांडे, सरिता कुमारी ने भी आपदा से जुड़ी जानकारी बच्चों को दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments