Saturday, December 2, 2023
HomePradeshBiharछात्राओं की संख्या बहुत हद तक बढ़ी- डॉ.ओमप्रकाश राय

छात्राओं की संख्या बहुत हद तक बढ़ी- डॉ.ओमप्रकाश राय

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार

राजभवनशिक्षा विभागविश्वविद्यालय और लंगट सिंह महाविद्यालय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से वर्ग में छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत हद तक बढ़ी– डॉ.ओमप्रकाश राय

लंगट सिंह महाविद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की 10 पॉइंट एजेंडा पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय ने नामांकन प्रक्रिया के सफल संचालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों और संबंधित कर्मचारियों को बधाई दी. बैठक में प्रो.गोपालजी, प्रो.ओ.पी रमण, प्रो. जयकांत सिंह ‘जय’, प्रो.पीयूष वर्मा, प्रो.राजीव झा,प्रो.एस.आर चतुर्वेदी,प्रो.जफर सुल्तान, प्रो.शैलेंद्र सिन्हा, प्रो.एन.एन मिश्रा, डॉ. अर्धेंदु, डॉ.कुमार बलवंत सिंह, डॉ.राजेश्वर कुमार, डॉ.एस.एन अब्बास, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.प्रदीप कुमार, रणविजय शर्मा, सुजीत कुमार,रमण कुमार सिंह, सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में प्राचार्य प्रो.राय ने कहा कि राजभवन, शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के प्रयासों से वर्ग में छात्रों की संख्या बहुत हद तक बढ़ी है जो सुखद है. अब उनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है. प्रो.राय ने सीबीसीएस पाठ्यक्रम में शामिल एमडीसी, एमआईसी, एईसी, एसईसी तथा वीएसी कोर्स में चयन में छात्रों के किसी भी शंका के निवारण के लिए तथा मार्गदर्शन के लिए विभागीय स्तर पर काउंसलिंग सेल बनाने को भी कहा. उन्होंने विभागीय समन्वय पर जोर देते हुए अंतर विभागीय गोष्ठी, सेमिनार, परिचर्चा आदि आयोजित करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के अकादमिक कार्यक्रमों से छात्रों एवं विभाग के शिक्षकों के बीच एक अच्छा कनेक्ट विकसित होता है. उन्होंने सभी विभागो से नए सत्र के सभी छात्रों को अकादमिक के अलावा हर तरह के मार्गदर्शन के लिए विभाग के शिक्षकों को मेंटर बनाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर लेने को कहा. बैठक में सर्वसम्मति से महाविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा का इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर सहमति बनी. प्रो.राय ने कहा कि छात्रों के रुचि के हिसाब से खेल गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में भाग लेने के लिए विभागीय स्तर पर प्रेरित किया जाए जिससे उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके. उन्होंने कहा की कॉलेज स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा 7 अगस्त से 19 अगस्त तक 2023-24 के विभिन्न खेलो जैसी फुटबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, क्रिकेट सहित एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा. प्रो.राय ने कहा की सरकार के सहयोग से महाविद्यालय के चहारदीवारी का कार्य प्रगति पर है तथा कैम्पस में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की एक बड़े स्क्रीन पर केंद्रीकृत मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से महाविद्यालय के छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की कार्ययोजना बनाने की अपील की साथ ही नव- नामांकित छात्रों को अविलंब आईकार्ड उपलब्ध करवाने को कहा. प्रो.राय ने सभी शिक्षकों से एसएसआर की तैयारियों में योगदान देने की अपील करते हुए कहा की सभी शिक्षक कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से ही महाविद्यालय उच्चतम ग्रेड ला सकेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments