भारत और मालदीव के बीच छठी संयुक्त स्टाफ वार्ता (जेएसटी) 20 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित की गई। बैठक एक दोस्ताना, गर्मजोशी भरे और बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। चर्चा तीनों सेनाओं के मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में चल रही नई पहलों और संबंधों को और मजबूत करने पर केंद्रित रही।
बैठक की सह-अध्यक्षता असिस्टेंस चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय (मुख्यालय आईडीएस) एयर वाइस मार्शल आशीष वोहरा और मालदीव नेशनल डिफेंस फ़ोर्स (एमएनडीएफ) सर्विस कोर के कमांडेंट ब्रिगेडियर जनरल हमीद शफीग ने की। जेएसटी एक ऐसा मंच है जिसकी स्थापना भारत और मालदीव के बीच आईडीएस मुख्यालय और एमएनडीएफ के बीच रणनीतिक और अभियानगत स्तरों पर वार्षिक वार्ता के माध्यम से रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए की गई है।