Tuesday, October 3, 2023
HomePradeshचमकी बुखार को लेकर सर्तक

चमकी बुखार को लेकर सर्तक

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, 

गर्मी का प्रकोप बढ़ा है, एईएस चमकी बुखार को लेकर हमें सर्तक और जागरूक रहनें की आवश्यकता- प्रणव कुमार, जिलाधिकारी

एईएस चमकी बुखार को लेकर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर समाहरणालय में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पदाधिकारी श्री कुमार द्वारा की गई समीक्षा में निदेश दिया गया कि अभी गर्मी का प्रकोप बढ़ा है हमें सर्तक और जागरूक होने की आवश्यकता है। अभी तक जिलें में 21 मामले प्रतिवेदित हुए है। सभी प्रखंडों से केस देखने को इस बार मिला है। औराई, बंदरा जैसे भी प्रखंड में भी चमकी के केस प्राप्त हुए है जहाँ कभी मामले नहीं आये थे। विगत तीन सालों में प्राप्त मामले का लगातार फॉलोअप करने का निर्देश दिया गया। चमकी बुखार में जन जागरूकता कई स्तरों पर किया जा रहा है। लगातार पदाधिकारियों द्वारा पंचायतों में विजिट किया जा रहा है। उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी को निर्देश दिया गया कि उन परिवारों का समाजिक आर्थिक उत्थान करने के लिए उन्हें सरकारी लाभों का शत प्रतिशत सुविधा मुहैया कराये। प्राप्त मामले पर लगातार नजर रखने की आवश्यकता है। जांच कराने आ रहे बच्चों चाहे वह बुखार ही क्यों न हो उनका 10 दिनों तक लगातार फॉलोअप करने का निर्देश दिया गया। आशा लगातार भ्रमण कर उसकी स्थिति से अवगत कराते रहेगें। जिला स्तर और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्तर पर एक नोडल व्यक्ति लगातार दूरभाष से फॉलोअप करेंगें। इधर आईसीडीएस जीविका द्वारा पंचायतों में प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। प्रभावित पंचायतों में वरीय पदाधिकारी द्वारा लगातार भ्रमण कर जागरूकता वातावरण का निर्माण किया जा रहा है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ.उमेश चंद्र शर्मा, नोडल एईएस, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीआरओ दिनेश कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments