नीमच। षहर के व्यस्ततम मार्ग गोमाबाई रोड, सीएसवी अग्रोहा भवन के सामने बाबूलाल गर्ग के निवास के बाहर खडी मारूति 800 कार क्र. एम.पी.44 सी.ए. 3104 को 17 जुलाई 2023, सोमवार की मध्य रात्रि चुराकर ले गए। चोरी की जानकारी परिवार को सुबह लगी तो तलाष करने पर सीएसवी अग्रोहा भवन के कैमरे में रात्रि 1 से 1.45 बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्ति कार को चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिए। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच केन्ट पर दर्ज करवाई गई।
Recent Comments
Hello world!
on