संवाददाता – दिनेश गुप्ता के साथ कन्हाई चौधरी
नवादा-: जिला के गोविंदपुर प्रखंड के स्थानीय बाजार गोविंदपुर एवं आसपास के इलाके में 10 अप्रैल 2021 समय 9:30 बजे से राधा फिल्में के बैनर तले हिंदी सॉन्ग एल्बम की शूटिंग किया जाएगा जिसमें जाने-माने अभिनेता अतुल आर्या एवं मुंबई के अभिनेत्री अनु यादव एल्बम में मुख्य भूमिका का किरदार निभाएगा तथा एल्बम में इनका साथ देगा अभिनेता अनु आजाद एवं अभिनेत्री प्रियंका सिंह।
वहीं अभिनेता अतुल आर्य ने बताया कि 10 अप्रैल 9:30 बजे से हिंदी एल्बम कि शूटिंग गोविंदपुर में किया जाएगा जो गोविंदपुर चौक और बाजार तथा आसपास के इलाके के साथ राजगीर में भी शूटिंग किया जाएगा। बता दे कि अभिनेता अतुल आर्या गोविंदपुर का मूल्य निवासी है और फिल्म इंडस्ट्रीज में इनकी एक अच्छी पहचान है।