ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,
भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय ‘गणित विज्ञान मेले’ का हुआ उद्घाटन
भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और सरस्वती विद्या मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला का पूजा अर्चना के साथ सरस्वती मण्डप सादात पुर मुज़फ़्फ़रपुर में दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन हुआ। अपनें उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन विभाग डॉ.अजय कुमार ने कहा कि यह गणित विज्ञान मेला विद्यार्थियों को सीखने और नई ऊर्जा का संचार करने वाला है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सह मुजफ्फरपुर के उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने गणित विज्ञान मेला के आयोजन को विद्यार्थियों के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाला कार्यक्रम बताते हुए कहा की इस मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को गणित-विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन एवं अर्वाचीन उपलब्धियों से अवगत कराते हुए उनमें क्रिया आधारित अध्ययन, अवलोकन, अन्वेषण एवं संश्लेषण की प्रवृत्ति का विकास करना एवं वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करना है। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि उत्पन्न करने और विकसित करने में विज्ञान मेले सहायक सिद्ध होगा। इससे विद्यार्थियों में आत्म स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता का भी विकास होता है।। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति से अवगत करवाने वाला बताया और इसे भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने वाला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ.सुकन पासवान प्रज्ञाचक्षु ने किया। उद्घाटन के पश्चात् क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला की प्रस्तावना पर एक विचार लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने रखा। कार्यक्रम में लोक शिक्षा समिति के संगठन मंत्री ख्याली राम ने भी अपने विचार रखे। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन लोक शिक्षा समिति के सह-सचिव रामलाल सिंह ने किया।। डॉ.ललित किशोर ने बताया की क्षेत्रीय गणित विज्ञान मेला 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चलने वाला है। मीडिया प्रमुख डॉ.सौरभ कौशिक ने बताया की कार्यक्रम में सूचना संबंधी व्यवस्था की जिम्मेदारी विश्व बिहारी श्रीवास्तव और प्रतियोगिता संबंधी सूचना राजाराम शर्मा के पास है।