गणगौर मेले में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

नीमच
प्रतिवर्ष दशहरा मैदान में आयोजित होने वाला गणगौर मेला इस बार दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण 24 मार्च को जैन भवन के मिडिल स्कूल ग्राउंड नीमच पर आयोजित किया गया, 24 मार्च शुक्रवार 5:30 बजे घंटाघर के पास नरसिंह मंदिर से गणगौर की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई मुख्य मार्गो से होती हुई ग्राम पहुंची जहां पर म्हाने पूजन दियो गणगौर आदि भजनों की स्वर लहरियों पर महिलाओं ने गणगौर की पूजा की और ईशर गणगौर का मुंह मीठा करवाया और महिला और बच्चों ने उत्साह के साथ धार्मिक सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में भाग लिया। यहां मेले जैसा माहौल सामने आया और कई महिलाओं ने पितांबरी लाल पीली साड़ी पहनकर पारंपरिक परिधानों में गणगौर मेले में सहभागिता निभाई। गणगौर मेला संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल गैस, नवीन गट्टानी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते बताया कि गणगौर का पर्व 16 दिन तक महिलाओं द्वारा पूजन गणगौर के झाले देकर शोभायात्रा निकालकर मनाया जाता है ।नीमच में विगत 80 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है आज गणगौर के मेले में गणगौर की पूजा की परंपरा का निर्वहन किया गया इस अवसर पर महिलाओं ने गणगौर के भजनों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया कार्यक्रम स्थल पर मुन्ने बच्चे और मेले जैसा माहौल देखा गया महिलाओं ने बताया कि इस बार विद्युत रोशनी का अभाव (कमि) रही इसलिए उन्होंने आगामी नगरपालिका से विद्युत व्यवस्था करने की मांग की।