India

क्रूज शिप से ड्रग्स की बरामदगी का संबंध बॉलीवुड से है: NCB के डायरेक्टर

NCB director says Seizures of drugs from cruise ship have links with Bollywood - India TV Hindi
Image Source : TWITTER: ANI
क्रूज शिप से ड्रग्स की बरामदगी का संबंध बॉलीवुड से है: NCB के डायरेक्टर 

मुंबई में एक जहाज से अभिनेता शाहरूख खान के बेटे समेत आठ युवाओं के पकड़े जाने के बाद स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के प्रमुख एस एन प्रधान ने कहा कि जांच एजेंसी ‘बॉलीवुड कनेक्शन’ और मादक पदार्थों के बड़े गिरोह का पता लगा रही है। प्रधान ने कहा कि एनसीबी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है और ‘नाइट पार्टी’ के आयोजकों और कार्यक्रम प्रबंधकों, जहाज के प्रबंधन अधिकारियों और मालिकों को मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है और इसमें उनकी संलिप्तता का पता लगाया जाएगा। 

एनसीबी के महानिदेशक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इसमें ‘बॉलीवुड कनेक्शन’ है और हम मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। हम मादक पदार्थ के इस मामले के पीछे मुख्य आपूर्तिकर्ता और पूरे गिरोह का पता लगा रहे हैं। प्रधान ने कहा कि एजेंसी ‘‘पेशेवर तरीके से अपनी जांच करेगी।’’ 

मुंबई ड्रग्स पार्टी: आर्यन खान को लेकर NCB की अरेस्ट रिपोर्ट आई सामने, जानिए क्या लिखा है

प्रधान ने कहा कि एजेंसी ने कड़ी मेहनत की है और कुछ समय से इस मामले में सुराग पर काम कर रही थी, जिसके बाद एनसीबी के 22 अधिकारियों की एक टीम ‘‘यात्रियों के रूप में’’ कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर सवार हो गई और प्रतिबंधित सामग्री की तलाश में छापेमारी शुरू की। 

जहाज पर छापेमारी के दौरान एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए। 




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button