India
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इंटरव्यू LIVE: 'संगठन में मोदी जी का काम शानदार'


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
नई दिल्ली: सत्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संगठन में मोदी जी का काम शानदार रहा है। वह संगठन में आए तो गुजरात में पार्टी मजबूत हुई। उन्होंने गुजरात के विकास का मॉडल दिया। बता दें कि शाह ने आज संसद टीवी पर प्रसारित इंटरव्यू में यह बात कही। शाह ने कहा, ”जब देश में भाजपा की 2 सीटें आई, तब मोदी जी भाजपा गुजरात के संगठन मंत्री बनें और 1987 से उन्होंने संगठन को संभाला। उनके आने के बाद सबसे पहला चुनाव अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का हुआ और पहली बार वहां भाजपा अपने बूते पर सत्ता में आई।”