Monday, October 2, 2023
HomePradeshBiharकुलपति ने लंगट सिंह महाविद्यालय का किया निरीक्षण

कुलपति ने लंगट सिंह महाविद्यालय का किया निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,  

राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने बीआरएबीयू के कुलपति ने लंगट सिंह महाविद्यालय का किया निरीक्षण

3 जुलाई को लंगट सिंह महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर राज्यपाल सह कुलाधिपति  के आगमन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने लंगट सिंह महाविद्यालय का दौरा किया. इस दौरान कुलपति ने राज्यपाल सह कुलाधिपति के कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों की पूरी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.संजय कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो.टी.के डे, विकास अधिकारी प्रो.पंकज कुमार, जिला प्रशासन से अनुमंडलाधिकारी ‘पूर्वी’ ज्ञान प्रकाश शामिल थे. निरीक्षण के क्रम में कुलपति ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय के साथ महाविद्यालय के विभिन्न ब्लॉक का भी भ्रमण किया तथा पार्कों को भी देखा. विज्ञान संकाय में कुलपति ने सभी साइंस लैब को देखा तथा उससे संबंधित जानकारी ली. स्थापना दिवस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो.राय ने बताया की राज्यपाल द्वारा देशरत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद स्मृति पार्क और नवनिर्मित इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया जाना है, साथ ही महाविद्यालय चहारदीवारी और महाविद्यालय के आंतरिक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाना है, जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.ऑडिटोरियम में बीएमसी विभाग द्वारा लंगट सिंह महाविद्यालय के संबंधित डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण भी किया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल कार्यान्वयन हेतु आदर्श आचार संहिता का लोकार्पण किया जाएगा. स्थापना दिवस के रंगारंग आयोजन के लिए स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. जिसमे एनसीसी और बीएमसी विभाग के छात्रों की रंगारंग प्रस्तुति से समा बांध दिया. मौके पर डॉ.एन.एन मिश्रा प्रो.राजीव कुमार, प्रो.गोपालजी, प्रो.पंकज राय, डॉ.साजिदा अंजुम, डॉ.राजीव कुमार, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.ललित किशोर, डॉ.इम्तियाज, रमण कुमार सिंह, ऋषि कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments