Saturday, December 2, 2023
HomePradeshBiharकांटी प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत में जन संवाद आयोजित

कांटी प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत में जन संवाद आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता और उप-विकास आयुक्त तथा  वरीय पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कांटी प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत में जन संवाद आयोजित

जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार और अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी बृजेश कुमार सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जन संवाद कार्यक्रम एकपक्षीय नहीं है, सरकार की तमाम योजनाओं को आपसे रूबरू कराना चाहते हैं, साथ ही साथ आपका सुझाव भी आमंत्रित है। उन्होंने लोगों को सक्रिय भागीदारी और सक्रिय उपस्थिति पर सबको शुभकामनाएं और बधाई दी। अपने संबोधन में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा की सरकार की सभी कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच पाये इस दिशा में यह जन संवाद कार्यक्रम काफी उल्लेखनिय साबित हो रही है। कई वर्ग और व्यक्ति समूह ऐसे हैं, जो मुख्यालय तक नहीं पहुॅच पाते है, उसके लिए जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी तक डोर टू डोर जाकर उस मोहल्ला, टोला, पंचायत में शिविर लगाकर उनके समस्याओं का निराकरण और उन्हें मिलने वाली लाभकारी योजनाओं तक पहुंच बनाने की यह अनूठा प्रयास है। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त श्री द्विवेदी ने कहा की पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर जो भी प्रशासनिक एजेंसियां कार्यशील है वे आपके कल्याण और सुविधा के निमित है ।उक्त तीनों  स्तर पर आपकी पहुंच सुलभ और सहज है। आपके तरफ से सभी शिकायत, सुझाव और आवेदन पर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई कर इसे निष्पादित कर दिया जाएगा। राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मचारी अधिकारी आपके लिए है, आप उनसे तमाम सूचनाएं एवं जानकारी प्राप्त करें। यहां लगाए गए सभी विभागों के स्टॉल में जाकर अपनी लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें। यह समाज के सभी व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अनूठी पहल है। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया गया था, जिनमें वे अपने-अपने सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रहे थे।  स्वास्थ्य आवास, योजना, सड़क, विद्युत, शिक्षा, पेंशन योजना, उत्पाद, मत्स्य कल्याण, ग्रामीण कार्य विभाग, सहकारिता, बैंकिंग महिला सुरक्षा आदि में मुख्य रूप से अपना स्टाॅल लगाया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments