Saturday, December 2, 2023
HomePradeshBiharकंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट कर 35 छात्रों को किया चयनित

कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट कर 35 छात्रों को किया चयनित

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार, 

रामदयालु सिंह महाविद्यालय में ‘ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज’ कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट कर 35 छात्रों को किया चयनित

रामदयालु सिंह महाविद्यालय में ‘ग्लेन मार्क लाइफ साइंसेज’ कंपनी की तरफ से सेमिनार एवं रसायन विज्ञान एवं औद्योगिक रसायन के छात्र-छात्राओं के लिए कैंपस रिक्रूटमेंट किया गया। कंपनी के डीजीएम श्याम प्रसाद के नेतृत्व में  मैनेजर एचआर नीरज चौधरी एवं कैंपस कोऑर्डिनेटर मैत्री सुरती ने भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो.अमिता शर्मा ने कहा कि रसायन शास्त्र विभाग एवं इंडस्ट्रियल केमेस्ट्री निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट छात्रों के कौशल को कई क्षेत्रों में विकसित करता है। रसायन शास्त्र विभाग एवं इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के छात्र निश्चित रूप से कॉरपोरेट जगत के लिए उपयुक्त हैं। उन्होंने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी और विभाग के प्रयास की सराहना की। DGM श्री प्रसाद ने ग्लेनमार्क में उत्पादन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को विस्तार से समझाया। एचआर मैनेजर श्री चौधरी ने कंपनी में जॉब एवं करियर ऑप्शंस से संबंधित सभी जानकारी दी। कैंपस कॉर्डिनेटर सुश्री श्रुति ने कंपनी के जॉब प्रोफाइल आदि के बारे में विस्तार से बताया। रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.राम कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को रसायन विज्ञान एवं औद्योगिक रसायन विज्ञान में कौशल विकास की विशेषता से अवगत कराया। विभागाध्यक्ष ने  छात्रों को बताया कि हुनर होने पर कंपनी आपके पास आ कर जॉब देती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी, इसलिए छात्र अपने को हमेशा तैयार रखें। कंपनी के प्रतिनिधियों एवं रसायन विज्ञान  विभागाध्यक्ष प्रो राम कुमार के बीच महाविद्यालय एवं कंपनी के मध्य परस्पर सहयोग करने की सहमति भी बनी। कंपनी के प्रतिनिधियों ने रसायन विज्ञान विभाग के प्रयोगशाला के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय में संचालित वोकेशनल कोर्स इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के कोऑर्डिनेटर डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को निश्चित रूप से जॉब मिल जाता है। रसायन विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.अंजनी कुमार शुक्ला  ने बताया की  कैंपस प्लेसमेंट कार्यशाला में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रामदयालु सिंह महाविद्यालय के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी मौका दिया गया। चयन की प्रक्रिया दो चरणों में हुई। पहले ऑनलाइन लिखित टेस्ट लिया गया जिसमे 55 छात्र क्वालीफाई हुए। दूसरे चरण में उनका इंटरव्यू हुआ जिसमें 35 छात्रों का चयन किया गया। मौके पर इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.ललित किशोर, नीतीश्वर महाविद्यालय के डॉ.अभयानंद श्रीवास्तव, एमपी सिंहा साइंस कॉलेज के डॉ.भारत भूषण और एलएनटी कॉलेज के डॉ.सुनील कुमार भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments