Monday, September 25, 2023
HomePradeshUttar Pradesh‘ओपेन डे समारोह’ में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन

‘ओपेन डे समारोह’ में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन

‘ओपेन डे समारोह’ में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया सी.एम.एस. छात्रों ने
लखनऊ,   सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस में ‘ओपेन डे समारोह’ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ
छात्रों एवं उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों ने मिलकर मनाया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात
शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने फीता काटकर ओपेन डे समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर
पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का
जीवन पर्यन्त साथ देती है। हमें बालक को समाज का प्रकाश बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की
शिक्षा देनी होगी।इस अवसर विद्यालय के छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन कर
विद्यालय के मिशन ‘प्रत्येक बालक धरती का प्रकाश है’ को बड़े ही अनूठे ढंग से प्रकाशित किया। समारोह
में एक तरफ जहाँ नन्हें-मुन्हें बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के लिए अनेक शैक्षिक एवं खेल
प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं तो वहीं दूसरी ओर अभिभावकों को सी.एम.एस. शिक्षा पद्धति को
जानने व समझने का अवसर मिला। इसके अलावा विद्यलाय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत क्लासरूम एक्टिविटी
ने भी दर्शकों को खूब लुभाया। इस अवसर पर सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति
शर्मा ने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा
परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें, इसके लिए हम छात्रों
भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा देते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments