Thursday, December 7, 2023
HomePradeshUttar Pradeshऑल इण्डिया प्रथम रैंक उद्भव तिवारी को

ऑल इण्डिया प्रथम रैंक उद्भव तिवारी को

 

लखनऊ,  सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के कक्षा-8 के मेधावी
छात्र उद्भव तिवारी ने अखिल भारतीय कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘कम्प्यूडॉन जूनियर
चैम्पियनशिप’ में ऑल इण्डिया प्रथम रैंक अर्जित कर ‘इण्डिया चैम्पियन गोल्ड
मेडलिस्ट-2023’ का खिताब अपने नाम किया है और लखनऊ का गौरव सारे देश में
बढ़ाया है। खास बात यह है कि सी.एम.एस. छात्रों ने लगातार चौथी बार कम्प्यूडॉन
जूनियर चैम्पियनशिप अपने नाम की है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद्
डा. जगदीश गाँधी ने उद्भव को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना
की है एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री दीपाली गौतम व शिक्षकों का भी आभार
व्यक्त किया है। यह अखिल भारतीय प्रतियोगिता साइबर लर्निंग इण्डिया प्राइवेट
लिमिटेड के तत्वावधान में माइक्रोसाफ्ट डिजिटल लिट्रेसी स्टैण्डर्ड 4.0 पर आयोजित
हुई, जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस होनहार
छात्र ने अखिल भारतीय प्रथम रैंक अर्जित कर कंप्यूटर साइंस, इन्फार्मेशन
टेक्नोलॉजी एवं डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में अपने मेधात्व का परचम लहराया
है।वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण
वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है, साथ ही छात्रों
को उनकी रूचि के क्षेत्रों में लगातार प्रोत्साहन व मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। यही
कारण है कि सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उच्च
सफलता अर्जित कर नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments