India

एक ही दिल है.. कितनी बार जीतोगे विक्की कौशल! सरदार उधम पर आए ऐसे ट्विटर रिएक्शंस

sardar udham twitter reaction vicky kaushal fans says It is a masterpiece film- India TV Hindi
Image Source : INSTA: VICKY KAUSHAL
एक ही दिल है..कितनी बार जीतोगे विक्की कौशल! सरदार उधम पर आए ऐसे ट्विटर रिएक्शंस 

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। हर तरफ उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस उनका दमदार अभिनय देखकर बेहद इंप्रेस हैं। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि ‘एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे विक्की कौशल।’

ये फिल्म सरदार उधम सिंह के अपने प्यारे भाइयों के जीवन का बदला लेने के अडिग मिशन पर केंद्रित है, जिनकी 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा निर्मित और शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और किस्र्टी एवर्टन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और अमोल पाराशर एक विशेष भूमिका में हैं।

फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें 

एक फैन ने इस मूवी को मास्टरपीस बताया है। विक्की की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है। लिखा है कि उन्होंने सरदार उधम के किरदार को जिया है।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन :

(IANS इनपुट) 

 

 




Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button