एक विश्लेषणात्मक समीक्षा विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
आरबीबीएम कॉलेज में “भारत की विधायी प्रक्रिया में लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा: एक विश्लेषणात्मक समीक्षा” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा “भारत की विधायी प्रक्रिया में लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा: एक विश्लेषणात्मक समीक्षा” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो.रवि रंजन ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक न्याय के लिए राजनीतिक व्यवस्था में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का होना आवश्यक है। कानून बनाने की प्रक्रिया विवादों से घिरी है। भारत की विधायी प्रक्रिया में असहमति व्यक्त किया जाना लोकतंत्र के लिए जरूरी है। प्राइवेट बिल लोकतंत्र की कुंजी है, जो लोकतंत्र को समृद्ध करती है। विधायिका एक ऐसी संस्था है जहां सारी विसंगतियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है। हालांकि विधायिका सत्ता का दुरुपयोग न करे इसलिए संप्रभुता जनता के पास रखा गया और संविधान की सर्वोच्चता को बनाया गया है। कार्यक्रम में विषय प्रवेश महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.मधु सिंह ने कराया। मंच संचालन राजनीति विभाग की सहायक प्राध्यापक अंजू सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ.रूपम कुमारी ने किया। कार्यक्रम में डॉ.अफरोज, डॉ.रेणुबाला, डॉ.सुनीता कुमारी, डॉ.वंदना सिंह, डॉ.चेतना वर्मा, डॉ.रेशमा, डॉ.प्रियंका कुमारी, डॉ.पूजा सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद थी।