Monday, October 2, 2023
HomeIndiaसामाजिक सद्भाव प्रेम एकता के साथ निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा पर्व 

सामाजिक सद्भाव प्रेम एकता के साथ निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा पर्व 

नीमच  श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति नीमच के तत्वावधान में जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की जैसे नीमच में भी  20जुन मंगलवार को प्रस्तावित जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव जनप्रतिनिधियों ,जिला प्रशासन, एवं जन सहयोग से  समाज जनों द्वारा अपार उत्साह के साथ मनाया जाएगा।,  आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक चोपड़ा गणेश मंदिर परिसर में आयोजित की गई । बैठक में विगत रथ यात्रा में हुई कमियों को दूर कर उसमें सुधार करने के निर्णय का प्रस्ताव पारित किया गया । बैठक में रथयात्रा पर्व को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने क्षेत्र के 50 व्यक्तियों को मोबाइल  ,व्हाट्सएप,  फेसबुक पर सूचना प्रेषित करें तो यह यात्रा सफल हो सकती है।  समिति संयोजक राजेंद्र गर्ग पप्पी सर,  संरक्षक शिवनारायण गर्ग ,   ओम प्रकाश मंत्री,सुरेश चंद्र अजमेरा, संतोष चोपड़ा , मोहनलाल दुआ, ओम प्रकाश बंसल स्वतंत्र रोड लाइंस, कन्हैयालाल शर्मा, प्रकाश चंद्र गर्ग जेवी, मुरली मंडोवरा गणेश खंडेलवाल, अर्जुन जायसवाल, शैलेश जोशी, नवीन गट्टानी आदि ने सामूहिक रूप से आह्वान किया है कि सर्व समाज सनातन धर्म रथयात्रा से समाज के सभी वर्गों में नई ऊर्जा का संचार होता है पूरे वर्ष पर्यंत रथ यात्रा की प्रतीक्षा रहती है ।  सभी का कल्याण हो यही लक्ष्य जगन्नाथ यात्रा का रहता है। भगवान घर घर द्वार द्वार दर्शन देने आते हैं सभी पधार कर दिव्य दर्शन एवं धर्म लाभ का पुण्य  गृहण करें।
यात्रा में प्रत्येक समाज स्तर पर महिलाओं युवाओं की जन सहभागिता रहेगी।  श्री जगन्नाथ रथ यात्रा समिति नीमच के संयोजक राजेंद्र गर्ग पप्पी सर  ने बताया  कि 11वर्षों से यात्रा का आयोजन हो रहा है 19 समाजों की सहभागिता  है 400 सक्रिय सदस्य सहयोग प्रदान करते हैं 400 अन्य सदस्य भी अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बनते हैं। जगन्नाथ पुरी उड़ीसा की तरह  नीमच में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन के मार्ग निर्देशानुसार समय में परिवर्तन किया गया है जो अब इस प्रकार रहेगा20 जुन मंगलवार 5 बजे तिलक मार्ग स्थित राम मंदिर से 14 दिन बीमार होम क्वारंटाइन रहने के बाद भगवान जगन्नाथ भक्तों के कष्ट सहन कर मंदिर के पट बंद हो जाने के बाद भगवान जगन्नाथ अपने भक्तों को दर्शन देने हेतु रथ पर सवार होकर भगवान श्री कृष्ण बलदेव जी की बहन सुभद्रा के आकर्षक प्रतिमा के साथ अपने भक्तों के बीच फूलों से श्रृंगार दर्शन देने हेतु शहर की सड़कों पर निकलेंगे। रथ यात्रा में साधु-संतों  का  मार्गदर्शन सानिध्य एवं आशीर्वाद
मिलेगा।  यात्रा रात्रि9  बजे तक महाआरती के साथ विश्राम होगी। मायापुर का सुंदरबनी के कारीगर द्वारा पोशाक बनाने के बाद पहली बार सतरंगी सिर्फ वृंदावन से मंगवाया गया है । नए रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ जी दिव्य दर्शन के लिए निकलेंगे ।रथ यात्रा में आकर्षण का केंद्र जगन्नाथ का रथ पर भगवान श्री कृष्ण बलदेव सुभद्रा नए रथ पर सवार आकर्षक प्रतिमा बैंड बाजे  ढोल के साथ रथ को रस्सी द्वारा खींचा जावेगा । रथ पर फूलों का श्रृंगार , विद्युत चालित झांकियां, कच्ची घोड़ी, उज्जैन के ताशा शिवपुराण ,डिकेन की भजन संध्या ,राधा कृष्ण, नरसिंह अवतार की झांकियां आदि भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी।
परम भगवान जगन्नाथ दर्शन लाभ देने हेतु निकलगें  तो नीमच शहर में शांति सुख समृद्धि का अनुभव होगा। अग्रवाल समाज के नरसिंह मंदिर को मौसी का घर बनाया जायेगा । भगवान जलपान करने के बाद भक्तों को दर्शन हेतु आगे बढ़ेंगे। रथ यात्रा श्री राम मंदिर जाजू बिल्डिंग तिलक मार्ग श्री राम चौक गोपाल मंदिर नरसिंह मंदिर , नया बाजार, बिहार गंज चौराहा, बजरंग चौक बारादरी चौराहा ,फव्वारा चौक, सब्जी मंडी भारत माता चौक पुस्तक बाजार होते हुए अग्रसेन वाटिका पर महा आरती के बाद विसर्जित होगी। महा आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। रथ यात्रा में माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज छावनी, अग्रवाल समाज बघाना, खंडेलवाल समाज, सकल ब्राह्मण समाज पोरवाल समाज, पूज्य सिंधी पंचायत ,पंजाबी , पाटीदार  ,जायसवाल समाज सिख, समाज फुल माली सैनी समाज, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल फूल माली सैनी  समाज साहू तेली , सेन , आर्य समाज ,यादव , राजपूत  जाटव , घाणीवार तेली, माली समाज, चौरसिया समाज, धाकड़ ,गुजर समाज, आंजना समाज ,प्रजापति समाज,  समाज धोबी समाज एवं समस्त धार्मिक संगठन धार्मिक अनुषांगिक संगठन एवं समस्त सनातन धर्म ,सर्वजन  सर्व समाज जन सहित 19 समाजों के सहयोग से निकाली जाएगी।सभी भक्तों से सामूहिक आह्वान किया गया कि सभी  धार्मिक यात्रा में सहभागी बने और सामाजिक एकता प्रेम सद्भाव प्रदर्शित करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments