Uttar Pradesh
उमेश पाल हत्याकांड: अतीक गैंग के शूटर अब्दुल कवि की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी, घरों से मिले हथियार-कारतूस – umesh pal murder case atique ahmed gang shooter abdul qavi kaushambi police raid up news

Atique Ahmed UP News: अतीक अहमद गैंग के शूटर अब्दुल कवि की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। कौशांबी के सरांय अकिल के भखंदा गांव में ये सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि यहां अब्दुल कवि नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। कई घरों से भारी मात्रा में असलहा मिला है।

हाइलाइट्स
- अतीक गैंग के शूटर अब्दुल कवि की तलाश में पुलिस
- कौशांबी के भखंदा गांव में पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी
- कई घरों ने मिली हथियार और कारतूस, पांच लोग हिरासत में
18 साल से पुलिस के लिए चुनौती बने बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल कवि की तलाश में एक बार फिर भखंदा गांव पहुंची पुलिस ने घंटों तलाशी अभियान चलाया। उमेश पाल हत्याकांड के जुडे़ तार की संभावना में पुलिस ने अब्दुल कवि पर दबाव बनाने के लिए पहले ही उसके घर को जमींदोज कर दिया था। साथ ही कार्रवाई करते हुए परिवार के कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाई की है। इसमें अब्दुल कवि के भाई अधिवक्ता अब्दुल कादिर को पहले भी पुलिस ने दबोच कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को भखंदा पहुंची पुलिस को भले ही अब्दुल कवि हाथ न लगा हो लेकिन भारी मात्रा में असलहे और कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ये सब किया बरामद
बताया जा रहा कि तलाशी अभियान के दौरान 3 एसबीबीएल 12 बोर, 3 डीबीबीएल 12 बोर, 2 राइफल 315 बोर, 1 तमंचा 315 बोर और 12 बोर की 69 जिंदा कारतूस, 315 बोर की 24 कारतूस और 7 खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा संदिग्धों के रूप में उठाए गए लोगों में निजामुददीन, अजमल, शाहिद, बिलाल और मो. असलम है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Source link