Thursday, November 30, 2023
HomePradeshBiharउत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 28 अक्टूबर को कैम्पस प्लेसमेंट का होगा आयोजन

उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 28 अक्टूबर को कैम्पस प्लेसमेंट का होगा आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, मुज़फ्फरपुर, बिहार,  

लंगट सिंह महाविद्यालय में एचसीएल द्वारा 2022 और 2023 में इंटर विज्ञान (गणित) उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 28 अक्टूबर को कैम्पस प्लेसमेंट का होगा आयोजन

लंगट सिंह महाविद्यालय में एचसीएल कंपनी द्वारा 2022 और 2023 में इंटर विज्ञान (गणित) उत्तीर्ण  विद्यार्थियों के लिए 28 अक्टूबर को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया कि एचसीएल टेक बी प्रोग्राम के तहत इन छात्रों का चयन आईटी इंजीनियर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डिजाइन इंजीनियर आदि जॉब रोल के लिए किया जाएगा. विद्यार्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आधार पर किया जाएगा. प्रो.राय ने कहा कि विगत वर्षो में विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए बहुत प्रयास किए गए हैं तथा इसमे सफलता भी मिली है. बीबीए-बीसीए के विद्यार्थियों के समुचित प्लेसमेंट के साथ ही परंपरागत विषयों में भी विद्यार्थियों कैम्पस के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का प्लेसमेंट सेल और आईक्यूएसी विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर प्रोफेशनल डेवलपमेंट सत्रों का आयोजन करता है. जिन सत्रों में विद्यार्थियों के रोजगार क्षमता बढ़ाने के कौशल जैसे कि रिज्यूमे निर्माण, साक्षात्कार कौशल और समूह चर्चा तकनीक, तार्किक तर्क और योग्यता कौशल में प्रशिक्षण दिया जाता है. जो विद्यार्थियों को वांछित नौकरी के योग्य बनाने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि वोकेशनल  पाठ्यक्रम के अलावा परंपरागत विषयों के विद्यार्थियों के लिए भी कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर प्रशिक्षण के विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य शत प्रतिशत छात्रों के कम्प्यूटर के बेसिक ज्ञान को सुनिश्चित करना है. मौके पर प्रो.राजीव कुमार, डॉ.एन.एन मिश्रा, डॉ.एस.एन अब्बास, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.ललित किशोर, डॉ. इम्तियाज, एचसीएल के रजनीश कुमार, रणविजय शर्मा, ऋषि कुमार आदि मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments