Saturday, December 2, 2023
HomeIndiaईश्वर की सौगात, त्याग समर्पण का नाम है बेटियां!

ईश्वर की सौगात, त्याग समर्पण का नाम है बेटियां!

एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी
रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर आराध्या का बेटी को जन्म देने वाली माताओ का सम्मान निरंतर जारी
नीमच। राजमाता विजय राजे सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा निरंतर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए आज राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर शाम 5:00 बजे राजमाता विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय में पहुंचकर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को संस्था की टीम के द्वारा टिफिन, बच्चों के खिलौने, फल फ्रूट व मोतियों की माला पहनकर सम्मानित किया गया है इस अवसर पर आराध्या संयोजिका एडवोकेट श्रीमती मीनू लालवानी ने बताया कि आज राष्ट्रीय बेटी दिवस पर हमें एक बार फिर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने का  अवसर प्राप्त हुआ हैं।
साथ ही यह भी बताया कि भविष्य बचाए रखने के लिए बेटियों का संरक्षण जरूरी है, आज बेटियां वो हर काम कर सकती है जिसके लिए माता-पिता बेटों पर निर्भर होते हैं इसलिए बेटियों को भी वही संस्कार लालन-पालन व शिक्षा दें जो हर बेटों के लिए सोचते हैं सभी को सोच में परिवर्तन लाना होगा जिसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है बेटिया तभी आगे बढ़ेगी जब खुद माताए जागरूक होगी बेटियां बोझ नहीं बल्कि मजबूत सहारा होती है राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर सभी मातृ शक्तियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर समाजसेवी नीता तुगनावत, अर्चना जोशी,शोभना रोहिणा, दिव्या लालवानी, नेहा दादवानी, मीना रोहिणा, सोनिया रोहिणा, ज्योति रोहिणा, प्रोफेसर हेमकांत तुगनावत, मोहम्मद रईस हुसैन पटवा, चंद्र प्रकाश मोमू लालवानी, दिलीप लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार आदि उपस्थित रहे ‌।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments