डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत पर मराठी फिल्म प्रोड्यूसर ने प्रताड़ना के आरोप लगाए है, जिसके बारे में कंगना रनौत का कहना है कि, वो सही साबित हुई है। दरअसल, मराठी फिल्म प्रोड्यूसर डॉ। स्वप्ना पाटेक का कहना है कि, संजय राउत पिछले 8 सालों से अपनी पार्टी के रुतबे और सिस्टम पर पकड़ का इस्तेमाल कर उन्हें गालियां दे रहे हैं। स्वप्ना के इस बयान के बाद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि, मैं एक बार फिर सही साबित हुआ हूं, मैं अपने शब्दों पर कभी पीछे नहीं हटती।
देखिए, कंगना का ट्वीट
समय और समय फिर से मैंने सही साबित किया, पूरी दुनिया मुझ पर गिरोह बना सकती है और मुझे अपने झगड़े के लिए शर्मिंदा कर सकती है लेकिन मैं अपने शब्दों पर कभी पीछे नहीं हटता और 100% सफलता दर हमेशा अंत में विजयी होती है। यार https://t.co/vneBHRljzC
– कंगना रनौत (@KanganaTeam) 6 अप्रैल, 2021
- स्वप्ना के आरोपों के बाद कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मैं एक बार फिर सही साबित हुआ हूं। पूरी दुनिया मेरे खिलाफ गैंग बना ले और मुझे अपनी लड़ाइयों के लिए गलत ठहराए, लेकिन मैं अपने शब्दों पर कभी पीछे नहीं हटती। 100 % सक्सेस रेट्रो, अंत में हमेशा मेरी जीत ही होती है? हा, हा, किसी को भी घमंड हो जाए यार।)
- बता दें कि, कंगना ने भी साल 2020 में संजय राउत पर कई आरोप लगाए थे, जिनकी वजह से वो खुद को सही साबित कर चुकी हैं।
स्वप्ना ने जो कहा
- स्वप्ना ने कहा है कि, संजय राउत पिछले 8 सालों से अपनी पार्टी के रुतबे और सिस्टम की आड़ में उन्हें गालियां दे रहे हैं।
- साथ ही उनकी फैमिली, रिश्तेदारों और दोस्तों को प्रताड़ित कर रहे हैं।
- स्वप्ना पाटेक ने इस पूरे मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखाकर न्याय की गुहार लगाई है।
- इस लेटर की कॉपी को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
- इस पत्र में लिखा गया है कि, उन्हें सहानुभूति नहीं है, बल्कि इंसाफ चाहिए।
- बता दें कि, साल 2015 में शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे के जीवन पर एक मराठी फिल्म बनी थी, जिसका नाम ‘बालकाबू’ था। तब स्वप्ना ने इस फिल्म को तेजू किया था।
- काम की बात की जाए तो, स्वप्ना पेशे से साइकोलॉजिस्ट हैं। ‘द रॉयल मराठी इंटरटेनमेंट’ के नाम की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की डायरेक्शन डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा स्वप्ना मुंबई में ‘सैफरन 12’ नाम का एक मल्टी क्यूनी फैमिली रेस्टोरेंट भी चलाती हैं।
मुझे इंसाफ़ चाहिए। मार पहले दिया गया है।@PMOIndia@नरेंद्र मोदी@ जेपीएनडा@ अमितशाह@sambitswaraj@ श्रीमतिरानी@अरविंद केजरीवाल@rashtrapatibhvn@priyankagandhi@ श्रीशारमन@ शर्मिष्ठा@CMOMaharashtra@BSKoshyari@AnilDeshmukhNCP@CPMumbaiPolice@ सुप्रिया_सुविधा# संजयरावतpic.twitter.com/BshHuGxhod
– डॉ। स्वप्ना – ड्रीम एंड हैप्पीनेस (@drswapnapatker) 30 मार्च, 2021