ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार,
रामदयालु सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के छात्र सुल्तान अली एवं सतीश कुमार भुवनेश्वर में आयोजित 36वां ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कंपटीशन 2022 में पुरस्कृत हुए। सुल्तान अली को फोटोग्राफी में और सतीश कुमार को फोक आर्केस्ट्रा में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. अमिता शर्मा ने कहा कि सुल्तान और सतीश की इस उपलब्धि से कॉलेज गौरवान्वित हुआ है। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। पुरस्कृत हुए छात्रों को महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.राजीव कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.पयोली, डॉ.ललित किशोर, डॉ.मीनू, डॉ.गणेश कुमार शर्मा, पंकज भूषण, मनीष कुमार, अशोक कुमार, उज्जवल कुमार एवं डॉ.पवन ओझा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन प्रतियोगिता में बिहार विश्वविद्यालय से टीम लीडर के रूप में गए डॉ.इंदुधर झा और को-ऑर्डिनेटर के रूप में डॉ.विश्वकर्मा भी इस अवसर पर मौजूद थे।