Saturday, December 2, 2023
HomePradeshUttar Pradeshआन्दोलन की तैयारी में जुटे ग्राम विकास अधिकारी

आन्दोलन की तैयारी में जुटे ग्राम विकास अधिकारी

सात सूत्रीय मांगों पर प्रदेष स्तर पर बैठक

लखनऊ   ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएषन की सर्वोच्च परिषद की बैठक डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन प्रेक्षागृह महात्मा गांधी मार्ग पर सम्पन्न हुई। प्रदेष अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक का संचालन महामंत्री रमेष उदैनिया ने किया। सर्वोच्च परिषद की में पुरानी पेंषन बहाली सहित सात सूत्रीय मांग पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वोच्च परिषद की बैठक में कोषाध्यक्ष जानकीषरण द्वारा आय व्यय का ब्यौरा रखा गया। बैठक में तय किया गया। पुरानी पेंषन योजना बहाली संयुक्त मंच पुरानी पेंषन बहाली आन्दोलन धरना प्रदर्षन, मौन व्रत जुलूस, अनषन, महारैली में एसोसिएषन पूर्ण भागीदारी निभायेगा। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएषन की सात सूत्रीय मांगों पर विभागीय प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव और विभागीय मंत्री को ज्ञापन के उपरान्त एक निष्चित समयावधि के उपरान्त प्रदेष स्तर पर आन्दोलन षुरू किया जाएगा।
सर्वोच्च परिषद की बैठक में पदोन्नति का कोटा 32 प्रतिषत से 50 प्रतिषत, तहसील स्तर पर तहसीलदार और उप जिलाधिकारी की तरह प्रत्येक विकास खण्ड में संयुक्त विकास खण्ड अधिकारी के पद का सृजन कराये जाने, ग्रेड पे 2800 रूपये तथा योग्यता स्नातक किए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। विभिन्न जनपदों से आए प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री दुर्गा प्रसाद राय ने कहा कि गौवंष संरक्षण एवं गौषालाओं के संचालन में संसधानों का अभाव है। इसके परिणाम स्वरूप अनावष्यक रूप से छोटी छोटी कामियों के आधार पर ग्राम विकास अधिकारियों का उत्पीडन किया जा रहा है जो बर्दाष्त योग्य नही है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास में धनराषि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जा रही है। ऐसे में अगर लाभार्थी द्वारा समय पर आवास का निर्माण नही कराया जाता तो इस पर ग्राम विकास अधिकारियों का उत्तरादायित्व निर्धारित किया जाता है जो नैसर्गिक कार्यवाही के विपरीत है। बैठक में महामंत्री रमेष उदैनिया ने कहा कि संवर्ग विभिन्न तरह की वेतन विसंगति से जुझ रहा है। संवर्ग के लिए मोटरसाइकिल भत्ते और अनुचर की मांग सदस्यों द्वारा लगातार उठाई जा रही है। प्रदेष अध्यक्ष सुभाष पाण्डे अर्न्तजपदीय स्थानान्तरण, प्रदोन्नति और पुरानी पेंषन बहाली की मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेष भर से आए पदाधिकारियों और सदस्यों को आष्वासन दिया कि षीघ्र ही एसोसिएषन का प्रतिनिधि मण्डल विभागीय प्रमुख सचिव, मुख्य सचिव और विभागीय मंत्री को ज्ञापन के उपरान्त एक निष्चित समयावधि के उपरान्त प्रदेष स्तर पर आन्दोलन षुरू करने की घोषणा करेगा। बैठक के दौरान एसोसिएषन विस्तार में चुने गए पदाधिकारियों को प्रदेष अध्यक्ष ने षपथ दिलाई। बैठक में जालौन, हमीरपुर, गाजीपुर, बाराबंकी, झांसी, एटा, लखीमपुर, देवरिया, कांसगंज, आगरा, षाहजॉपुर, मैनपुरी, चित्रकूट, अमेठी, कौषम्बी, वाराणासी सहित अधिकाधिक जनपदों से पदाधिकारी और सदस्य षामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments