अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्विटर यूजर और यूट्यूब पर एक्टिव शख्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानें क्या है मामला


Swara Bhasker
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर को लेकर बड़ी खबर है। अभिनेत्री ने दिल्ली के वसंत कुंज नार्थ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। स्वरा भास्कर का आरोप है कि एक ट्विटर यूजर और यूट्यूब पर एक्टिव एक शख्स सोशल मीडिया पर इनकी एक मूवी के सीन को सर्कुलेट करके इनका अपमान कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने आइपीसी 354D, 509 आइपीसी और 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो स्वरा आखिरी बार शॉर्ट फिल्म ‘शीर कोरमा’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ शबाना आजमी और दिव्या दत्ता थीं। इस फिल्म को हाल ही में ‘इक्वालिटी इन सिनेमा अवॉर्ड’ से ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ अवार्ड्स में नवाजा गया।
स्वरा भास्कर ने हाल ही में ‘जहां चार यार’ फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में स्वरा के साथ ‘वीरे दी वेडिगं’ स्टार शिखा तलसानिया हैं। इस फिल्म का निर्देशन कमाल पांडे ने किया है।
( इनपुट/ अभय पराशर )