दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम के चुनाव सम्पन्न
नीमच। दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम नीमच के सत्र 2023 के लिये चुनाव श्रीवीर खेडापति बालाजी नीमच पर सम्पन्न हुए। जिसमें अंकुष जैन गोधा निर्विरोध निर्वाचित हुए। सचिव पद पर निखिल बज का मनोनयन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिगम्बर जैन समाज नीमच के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय विनायका (जैन ब्रोकर्स) एवं सचिव प्रमोद गोधा सहित समाज की कार्यकारिणी ने सहभागिता की। चुनाव अधिकारी के रूप में मुकेष विनायका ने चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम निवृत्तमान कोषाध्यक्ष अमित गदिया एवं सचिव आषीष विनायका इवेन्ट ने सत्र 2022 के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। निवृत्तमान अध्यक्ष प्रदीप बज ने वर्षभर की गतिविधियों का वाचन किया एवं सभी दम्पत्ति सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
तत्पष्चात् नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकुष जैन ने उपाध्यक्ष हितेष कासलीवाल, कोषाध्यक्ष विकास सरावगी, सहसचिव अनिल बज, सलाहकार समिति में अजय कासलीवाल, बसंत विनायका (जैन ब्रदर्स), विनीत पाटनी, विषाल विनायका (जैन ब्रोकर्स) तथा कार्यकारिणी में सचिन अग्रवाल, षैलेन्द्र सेठी, आषीष विनायका चीकू, दिलीप विनायका, सिद्धार्थ अजमेरा, अभिषेक काला, विवेक चौधरी, मुनि सेवा समिति में अजीत विनायका, दीपक पाटनी, वैभव जैन गुना, आषीष बाकलीवाल, मयंक कासलीवाल, रजत गोधा, स्वागत समिति में सुमित गोयल, अंकित बाकलीवाल एवं सांस्कृतिक समिति में श्रीमती राजुल अजमेरा, श्रीमती अरूणा विनायका, श्रीमती नेहा गोधा, श्रीमती ष्वेता सोनी, श्रीमती ईना अजमेरा, श्रीमती सुजाता बज, श्रीमती निकिता गोधा को लिया तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी ने सभी दम्पत्ति सदस्यों का वर्षभर समस्त गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता करने का अनुरोध किया।